scorecardresearch
 
Advertisement

बीजेपी के भड़काऊ नेता कपिल मिश्रा को Y+ की सुरक्षा

बीजेपी के भड़काऊ नेता कपिल मिश्रा को Y+ की सुरक्षा

बीजेपी के भड़काऊ बयान वाले नेता कपिल मिश्रा को वाइ प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. मिश्रा का दावा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है लिहाजा उन्हें सिक्योरिटी दी गई. कपिल मिश्रा वही शख्स है जिन्होंने दिल्ली चुनाव में हिंदुस्तान पाकिस्तान का जहरीला बयान दिया था. कपिल मिश्रा वही नेता है जिन्होंने नॉर्थ इस्ट दिल्ली में हिंसा से पहले धमकाया था. कपिल मिश्रा दिल्ली में विधानसभा चुनाव हार चुके हैं लेकिन बीजेपी की तरफ से वो जुबानी जहर के मोर्चे पर तैनात है.

Delhi BJP leader Kapil Mishra, who has been accused of inciting mobs and prompting the massive violence in Delhi, has been given Y+ category security owing to a threat to his life. MHA sources, on the other hand, said the department was not informed about the decision. Kapil Mishra will now be given round-the-clock security by armed personnel under the Y+ category security, said top sources from Delhi Police.

Advertisement
Advertisement