आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले आप के बर्खास्त विधायक कपिल मिश्रा की दिल्ली विधानसभा में पिटाई कर दी गई...आज जीएसटी के मामले को लेकर दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था...जिसमें शामिल होने कपिल मिश्रा गए थे...लेकिन इस दौरान आप के तीन विधायकों ने कपिल के साथ हाथा पाई की...जिसकी तस्वीरें रिकॉर्ड हो गई...अब कपिल इस मामले एल जी से शिकायत करेंगे....