केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेहोश हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. बता दें कि आज कपिल मिश्रा के अनशन का पांचवां दिन है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कपिल मिश्रा ने केजरीवाल का वह वीडियो दिखाया, जिसमें चंदे की अपील की गई थी. उन्होंने आम आदमी पार्टी का 2013-14 का खाता दिखाया. कपिल ने दावा किया कि चुनाव आयोग को पार्टी फंड की गलत जानकारी दी गई. कपिल ने कहा, 'केजरीवाल को कॉलर पकड़कर कुर्सी से घसीटते हुए तिहाड़ जेल ले जाऊंगा.