आम आदमी पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद रविवार को कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा करते हुए केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. कपिल मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी से मुझे कोई बाहर नहीं निकाल सकता. ये मेरी अपनी पार्टी है. लेकिन मैं भ्रष्टाचार पर चुप नहीं रहूंगा.उन्होंने कहा कि मैंने अपनी आंखों से अरविंद केजरीवाल को सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये लेते देखा है. मैं एसीबी और सीबीआई को भी इस बात की जानकारी दूंगा. कपिल ने ये भी कहा कि केजरीवाल पर आंख मूंद कर भरोसा किया.