दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक बार फिर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. कपिल ने आरोप लगाया कि मुझ पर हमला करने वाला शख्स मोहल्ला क्लीनिक का सदस्य है. उन्होंने कहा कि मुझ पर हमले की पहले से तैयारी थी. साथ ही उन्होंने पैसों के लेन-देन मामले पर केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल सच से क्यों बच रहे हैं.