आम आदमी पार्टी और और सीएम केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होते-होते बेहोश हो गए. तबीयत बिगड़ने पर कपिल को अस्पताल ले जाया गया, वहीं उनकी पत्नी प्रीति का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो केजरीवाल के खिलाफ सारी फाइलें लेकर वे खुद CBI के पास जाएंगी. प्रीति ने बताया कि केजरीवाल की सारी सच्चाई जानकर कपिल मिश्रा को काफी धक्का लगा क्योंकि कपिल को केजरीवाल पर काफी भरोसा था. प्रीति के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए.