आजतक की नई पहल 'एजेंडा आजतक' के मौके पर केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने ITGD मल्टीमीडिया टीम से बातचीत के दौरान'देश का नेता कैसा हो' के मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखी. उनके मुताबिक नेता अक्सर अपने दृष्टिकोण से देश को देखते हैं. अगर वे युवाओं के नजरिये से देश को देखना शुरू कर दें तो आने वाला भारत उनका होगा.