बाबा रामदेव का सत्याग्रह चालू है. दो घंटे के विराम के बाद रामदेव जब मंच पर आए तो तेवर बिलकुल बदल चुके थे. हंसने-हंसाने वाले बाबा रामदेव अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों का जमकर जवाब दे रहे थे. एक एक आरोप का सीधा सीधा ताबड़तोड़ जवाब.