राज्यसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा की शुरुआत कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने की. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना. उन्होंने दिल्ली दंगों को वायरस अटैक करार दिया. कपिल सिब्बल ने कहा कि पीड़ित लोग कह रहे हैं कि किसका सहारा लूं, कानून तो हथियार बन गया है. कपिल सिब्बल ने पूछा कि भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ FIR क्यों नहीं दर्ज हुई. सरकार इस वायरस को रोकना नहीं चाहती है. वो फैलाना चाहती है. उमर अब्दुल्ला को दंगे की डर की वजह से हिरासत में लिया गया. यहां पर बयान देने वालों के खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं हुई.