करिश्मा किस्मत का में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी पढ़ेंगी आपकी किस्मत का हाल. साथ ही आपको देंगी बेशकीमती टिप्स जो ला सकती हैं पैसा, प्यार और अच्छी किस्मत. अगर आपको अपनी राशि नहीं मालूम तो श्रुति के वास्तु टिप्स. आज बात होगी 10 मुखी रूद्राक्ष के फायदे की. 10 मुखी रूद्राक्ष को श्रीहरि का अंश माना जाता है, इसे धारण करने से श्रीहरि की कृपा मिलती है. इसे धारण करने से भूत, प्रेत बाधा, जादू टोनों से मुक्ति मिलती है, श्रीहरि के साथ ही मां लक्ष्मी, मां गंगा की कृपा मिलती है.