करिश्मा किस्मत में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी से जानें कि आपका आने वाला दिन कैसा होगा. साथ ही जानें कि किन कामों को करने से आपकी जिंदगी और भी बेहतर हो सकती है और घर की आर्थिक तंगी को कैसे दूर कर सकते. इसके अलावा जानें 6 मुखी रूद्रात्र की महिमा के बारे में... 6 मुखी रूद्राक्ष वैराग्य का प्रतीक माना जाता है, इसे कार्तिकेय का रुप माना गया है. दांपत्य जीवन में प्रेम के लिए और संगीत में परांगत होने के लिए 6 मुखी रुद्राक्ष अहम होता है. दाहिने बांह पर 6 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से ब्रहाहत्या जैसे पापों से मुक्ति पा जाता है. छह मुखी रुद्राक्ष को धारण करने का मंत्र है ऊं ह्रीं हुं नम: