'करिश्मा किस्मत का' में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी से अपनी राशि के अनुसार जानें अपने दिन को बेहतरीन बनाने के कुछ खास टिप्स और कैसा रहेगा आपका आने वाला महीना. इसके अलावा जाने कैसे आएगा घर में सुख. सोफा ऐसी जगह रखें जहां दरवाजा खुलते ही आप दिखाई दें, सकारात्मक ऊर्जा आती है. इसके अलावा जाने राशिफल के बारे में.