करिश्मा किस्मत का में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी पढ़ेंगी आपकी किस्मत का हाल. साथ ही आपको देंगी बेशकीमती टिप्स जो ला सकती हैं पैसा, प्यार और अच्छी किस्मत. अगर आपको अपनी राशि नहीं मालूम तो श्रुति के वास्तु टिप्स आपके बहुत काम आएंगे. आज बात होगी सात मुखी रुद्राक्ष की और इसकी पूजा की. सात मुखी रूद्राक्ष को कामदेव और मां लक्ष्मी का स्वरुप माना गया है. कानूनी मामलों, शनि की साढ़ेसाती, ढैया या महादशा में सात मुखी रूद्राक्ष धारण करें. मकर और कुभ राशि के लोगों के लिए सात मुखी या चौदह मुखी रूद्राक्ष पहनना लाभ देता है. सात मुखी रूद्राक्ष पहनने से ऐश्वर्य मिलता है, सात मुखी रूद्राक्ष का मंत्र-ऊं हुं नम:. इसके अलावा जानें राशिफल के बारे में....