करिश्मा किस्मत का में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी पढ़ेंगी आपकी किस्मत का हाल. साथ ही आपको देंगी बेशकीमती टिप्स जो ला सकती हैं पैसा, प्यार और अच्छी किस्मत. आज आपको बताएंगे बुद्ध पूर्णिमा के बारे में. वैशाक मास की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है, इसी दिन भगवान बुद्ध को ज्ञान मिला था. मान्यता है भगवान विष्णु ने नौवें अवतार बुद्ध के रूप में जन्म लिया था.