करिश्मा किस्मत में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी से जानें कि आपका आने वाला दिन कैसा होगा. साथ ही जानें कि किन कामों को करने से आपकी जिंदगी और भी बेहतर हो सकती है. इसके अलावा बताएंगी की काल सर्प दोष से कैसे निपटें. 'ऊं नव कुलाया विध्महे विषदंताय धीमहि तन्नो सर्प प्रचोदयात' जपें. इससे काल सर्प दोष खत्म हो जाएगा.