करिश्मा किस्मत का में आज देखिए जिन लोगों को अपनी राशि बारे में नहीं पता है वो क्या उपाय कर सकते हैं. टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी आप बताएंगी कि कैसे धन को पाया जाए. लाल चंदन की लकड़ी पर घी से श्री चक्र बनाएं और इसे घर या दुकान के बाहर लगाएं. इसके अलावा जाने राशिफल के बारे में.