करिश्मा किस्मत का में आज देखिए जिन लोगों को अपनी राशि बारे में नहीं पता है वो क्या उपाय कर सकते हैं. टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी आप बताएंगी कि अगर आप अपने घर में पीपल का पड़े लगाते हैं तो आपकी कुंडली के शनि और ब्रहस्पति बहुत मजबूत होते हैं.मेष राशि वालों को आज करियर संबंधी यात्रा करनी पड़ सकती है पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. मिथुन राशि वालों के करियर के लिए आज का दिन काफी अच्छा है. बाकी राशियों का फल जानने के लिए हमारा खास कार्यक्रम देखिए.