करिश्मा किस्मत का में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी पढ़ेंगी आपकी किस्मत का हाल. साथ ही आपको देंगी आपके खास लक टिप्स, लव टिप्स और मनी टिप्स. अगर आपको अपनी राशि नहीं मालूम तो भी श्रुति बताएंगी खास टिप्स. आज मंगलवार है और शिव प्रदोष का व्रत किया जाता है. अगर आपको अपनी राशि के बारे में नहीं पता है, तो बेलपत्र पर चंदन से राम नाम लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं, तो काफी लाभ मिलता है. यदि आज के दिन आपके ग्रह आपके हिसाब से आपको लाभ नहीं दे रहे हैं, तो क्या उपाय करें? जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो....