'करिश्मा किस्मत का' में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी से अपनी राशि के अनुसार जानिए किस्मत चमकाने के अचूक उपाय और साथ ही जानिए अपनी लव लाइफ को निखारने के लिए कुछ खास टिप्स. आज बात होगी रुद्राक्ष की. आखिर दो मुखी रुद्राक्ष होता क्या है. दो मुखी रूद्राक्ष दांपत्य जीवन को सुखी बनाता है, कर्ज मुक्त और ग्रह क्लेश दूर करता है. दो मुखी रुद्राक्ष सभी कामनाओं की पूर्ति करता है, बीमारियों से मुक्ति दिलाता है. कर्क राशि वालों के लिए ये बेहद शुभ है, 'ऊं नम:' मंत्र का जाप करके इसे धारण करें.