कर्नाटक में एक बस के खाई में गिरने के बाद उसके तेल टैंकर के फटने से बस में सवार 30 लोगों की मौत हो गई है. बस कर्नाटक रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन की थी और हादसा चित्रदुर्ग के समीप हुआ है. बस गुलबर्ग जिले से बैंगलोर की तरफ आ रही थी.