मौत उसके करीब थी, 70 घंटे तक वो लड़ता रहा. चारों ओर बस पानी और बीच में एक पेड़ पर अटका वो. कर्नाटक में बाढ़ आई, तो जिंदगी कुछ यूं ही फंसी रही लेकिन शुक्र है कि आखिरकार वो इस प्रलय से बाहर निकाल लिया गया.