कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार का संकट गहराता जा रहा है. ये संकट तब और गहरा हो गया जब शनिवार को 12 विधायक इस्तीफा देने के लिए विधानसभा पहुंच गए हैं. इनमें से 9 विधायक कांग्रेस के हैं, जबकि 3 विधायक जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी विधायक विधानसभा स्पीकर के पास इस्तीफा देने पहुंचे हैं. हालांकि, स्पीकर फिलहाल विधानसभा वहां मौजूद नहीं है.
A major crisis has hit Karnataka with 12 Congress and JDS MLAs ready to resign. They have already reached the Karnataka assembly speaker s office in the Vidhana Soudha and are waiting for him. If these MLAs resign, the strength will come to 215 and half way mark is 108.