scorecardresearch
 
Advertisement

तो इसलिए दिया कांग्रेस-जेडीएस विधायकों ने इस्तीफा, वजह कर देगी हैरान

तो इसलिए दिया कांग्रेस-जेडीएस विधायकों ने इस्तीफा, वजह कर देगी हैरान

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार का संकट जारी है. शनिवार को 13 विधायकों ने इस्तीफा देने के बाद अब उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, बागी विधायकों ने यहां तक कह दिया है कि वो अब बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. इसी बीच आजतक संवाददाता ने दो बागी विधायकों से बात की. जेडीएस विधायक नारायण गौड़ा ने कहा कि सरकार इतना अच्छा काम नहीं कर पा रही है, उन्होंने कहा कि अकेले मुख्यमंत्री को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते, कांग्रेस की दखलअंदाजी बहुत ज्यादा है. वहीं कांग्रेस विधायक प्रताप गौड़ा पाटिल ने कहा कि हमने इस्तीफा दे दिया है और बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस्तीफा स्वीकार होने के तुरंत बाद हम बीजेपी ज्वॉइन करेंगे.  इस वीडियो में सुने दोनों बागी विधायकों ने क्या कहा.

Political crisis deepens in Karnataka with 13 Congress and JDS MLAs tendering their resination to the Speaker. Efforts to solve the crisis are underway with CM Kumaraswamy returning from america and holding high level meetings with the senior party leaders. Amid the crisis, two rebel MLAs speak exclusively with Aajtak on what are their plans and why they resigned, listen in to them here.

Advertisement
Advertisement