scorecardresearch
 
Advertisement

9 बज गए: मुंबई में कर्नाटक का झग़ड़ा! विधायकों से मिलने पहुंचे डीके शिवकुमार

9 बज गए: मुंबई में कर्नाटक का झग़ड़ा! विधायकों से मिलने पहुंचे डीके शिवकुमार

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की ओर से अपनी सरकार बचाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. लेकिन कर्नाटक का सियासी झगड़ा अब मुंबई पहुंच गया है. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार इस्तीफा दे चुके विधायकों को मनाने के लिए मुंबई पहुंचे हैं. हालांकि, उन्हें उस होटल में घुसने ही नहीं दिया गया. इसके बाद शिवकुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस ड्रामे के पीछे है, लेकिन मैं उनके लिए अकेला ही काफी हूं.

Karnataka Congress Minister DK Shivkuamr arrived in Mumbai today to meet rebet MLAS amid political tumoil in the state. The police denied entry to Shivakumar on the basis of allegations of threat to life made by the rebel MLAs in a late night letter.

Advertisement
Advertisement