scorecardresearch
 
Advertisement

कर्नाटक में अब भी मंडरा रहा है सैलाब, डूबे पुल, कई गांव जलमग्न

कर्नाटक में अब भी मंडरा रहा है सैलाब, डूबे पुल, कई गांव जलमग्न

कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बाढ़ की तबाही अब भी दिखाई दे रही है. उत्तर कन्नड़ जिले में भारी बारिश के बाद बांध के गेट खोलने पड़े, बांध से भारी तादाद में छूटते पानी की तस्वीर सिहरन पैदा करने वाली है.इतना पानी छूटने से नदियों में फिर से उफान आ गया है, कई जगहों पर पुल डूब चुके हैं और दर्जनों गांवों में पानी भर गया है. करीब 200 लोगों को सुरक्षित इलाकों तक पहुंचाया गया है. बारिश के चलते हुए एक हादसे में एक दीवार ढह गई और इसकी चपेट में आकर 4 लोग जख्मी हो गए.

Heavy rains to extremely heavy rains have triggered floods in several part of Karnataka. In Uttar Kannada district, dam gates were opened after heavy rains. Release of heavy water from the dam has created flood like situation in the area. At many areas, dams and villages are submerged. Watch video.

Advertisement
Advertisement