कर्नाटक में सियासी जीत और हार का खेल जारी है. येदुरप्पा का विरोध कर रहा असंतुष्ट खेमा हावी होने की कोशिश कर रहा है और अब नया दांव फेंका है इस्तीफे की धमकी देने का. जनार्दन रेड्डी के खेमे का दावा है कि उसने अपने पक्ष में करीब 70 विधायक जुटा लिए हैं.