कर्नाटक के कोडागू जिले के घने जंगल में एक सैलानी बारिश के पानी में बहते-बहते बचा. मूसलाधार बरसात के बाद पहाड़ी नदी में उफान आया और वो सैलानी थोड़ी सी लापरवाही से पानी में गिर गया. लेकिन शुक्र है कि एक मददगार ने हौसला बनाए रखा और सैलानी को सुरक्षित बचा लिया.