कर्नाटक के रायचूर में भी भारी बारिश के बाद कृष्णा नदी उफान पर है. खतरे के निशान से ऊपर बह रही कृष्णा नदी ने कई पुलों को पूरी तरह से जलमग्न कर दिया. हालात का जायजा लेने के लिए रायचूर के आला अधिकारी अलग-अलग इलाकों में जा रहे हैं. ऐसे ही एक ब्रिज पर जहां लोग पानी के बीच आवाजाही कर रहे थे उसे बंद करा दिया गया है. पुल पर खतरा है. इसके बावजूद लोग यहां आकर सेल्फी ले रहे हैं. जोखिम की परवाह किए बगैर लोग पुल के बीच खड़े हैं और सेल्फी ले रहे हैं. हालांकि, अधिकारियों के दौरे के बाद पुल से लोगों को हटा दिया गया है.
The water level of the Krishna rivers reached above the danger level in Karnataka following heavy rains, forcing the authorities to shift people from low-lying areas and deploy the NDRF. Watch video.