कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक मुंबई से शिरडी एयरपोर्ट पहुंचे. शिरडी एयरपोर्ट से विधायकों को एक मिनी बस से दर्शन के लिए सांई बाबा के श्री समाधी मंदिर लाया गया. इस दौरान भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया. देखिए शिरडी से आजतक संवाददाता पंकज खेलकर की रिपोर्ट.