सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद पर सुनवाई खत्म हो चुकी है. अब हिंदुस्तान के सबसे बड़े मुकदमे पर अंतिम फ़ैसले का सभी को इंतजार है. इस बीच अयोध्या की भूमि पर पहुंचे आजतक ने मामले पर हिंदू धर्मगुरु करपात्री महाराज से सुप्रीम कोर्ट के हिंदुओं के पक्ष में फैसले देने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने राम मंदिर बनने को लेकर मजबूत विश्वास जताया. देखिए करपात्री महाराज ने इसे लेकर क्या तर्क दिए.
Hindu saint Karpatri Maharaj exuded confidence of Ram temple construction on disputed Ayodhya land. On Aaj Tak TV show Dangal, he said he is confident that Ram Temple will be built in Ayodhya. Listen in to his arguments here.