scorecardresearch
 
Advertisement

करतारपुर कॉरिडोर पर सियासत तेज, मंत्री ने टेप लगाकर जताया विरोध

करतारपुर कॉरिडोर पर सियासत तेज, मंत्री ने टेप लगाकर जताया विरोध

करतारपुर में गुरुनानक जी के कॉरिडोर का शिलान्यास हो गया. इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और सीएम अमरिंदर सिंह समेत कई आला नेता मौजूद थे. हालांकि शांति के लिए बड़ी पहल मानी जा रही इस कॉरिडोर के खुलने की सियासत कम होने का नाम नहीं ले रही. पंजाब सरकार के मंत्री एसएस रंधावा ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और बाकी मंत्रियों के नाम पर काला टेप लगा दिया. वे प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल के नाम लिखे जाने का विरोध कर रहे थे.

SS Randhawa pasted slender ribbons of black tape this morning on a panel made for the Kartarpur corridor foundation stone-laying ceremony. He did not just black out his own name, lines of tape run parallel to the the engraving that reads Chief Minister of Punjab too. Badal, a former chief minister, is from the Shiromani Akali Dal -- a rival of Randhawa Congress party, but a BJP ally.

Advertisement
Advertisement