पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रियों हरसिमरत कौर और हरदीप पुरी के अलावा पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में करतारपुर साहिब कॉरिडोर की नींव रखी. इस फैसले का जितना असर भारत- पाक्सितान पर हुआ है, उतना ही असर ब्रिटेन पर भी हुआ है. ब्रिटेन में भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर चरणजीत सिंह ने इस फैसले की सरहाना करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि ब्रिटेन में भी ज्यादातर लोग भारत सरकार के फैसले के पक्ष में हैं. वहा भी सिख समुदाय के लोगों में इस फैसले को लेकर काफी खुशी है.
Pakistan PM Imran Khan in the presence of Harsimrat Kaur Badal, Hardeep Singh Puri and Congress Punjab Minister Navjot Singh Sidhu laid the foundation stone of Kartarpur Sahib Corridor. Apart from affecting Pakistan and India, this decision has equally affected the Sikh community in Britain. Indian Deputy High Commissioner to UK, Charanjeet Singh has praised this step of the government and made it clear that people here in Britain are also very happy about the decision. Singh called it a tremendous achievement on the part of India.