करतापुर साहिब गलियारे के शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि आज हमारी कौम के लिए ऐतिहासिक दिन है, हर सिख की यही मांग थी. जो 70 साल नहीं हो पाया, वो अब पूरा हुआ है. जिसके हाथ में सेवा लिखी थी, उसी के हाथों ये काम पूरा हुआ है. गुरु नानक साहब ने अपना आखिरी समय आपकी धरती पर बिताया, लेकिन 4 किमी. का ये फासला पूरा करने में 70 साल लग गए. उन्होंने कहा कि यहां मेरा कोई दोस्त, कोई जानने वाला नहीं लेकिन एक सिख होने के नाते मेरी अरदास पूरी हुई है. हरसिमरत बादल अपनी बात कहते हुए भावुक हो गईं.
Senior BJP leader Harsimrat Kaur Badal, while addressing the gathering at the ground-breaking ceremony, said, I never imagined I would be standing here. I guess my Gurujee, Guru Nanak, called me here. This is a miracle of Baba Guru Nanak. If the Berlin Wall can be brought down, there can be peace between India and Pakistan. This has been possible due to joint effort by the governments of both nations. I hope there will be peace in future, she further said.