scorecardresearch
 
Advertisement

भारत एक कदम आगे बढ़े, हम 2 कदम बढ़ेंगे- इमरान खान

भारत एक कदम आगे बढ़े, हम 2 कदम बढ़ेंगे- इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कार्यक्रम में कहा कि मैंने जो सिख समुदाय में खुशी देखी वो अगर मैं मुसलमान को समझाऊं कि जैसे मुस्लिम मदीना से 4KM दूर खड़े हैं और वो उसपार जा नहीं पाए. लेकिन अब ये सपना पूरा हुआ है, इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. अगले साल जब आप यहां आएंगे तो आपको खुशी होगी. इमरान ने कहा कि मुझे इनका क्रिकेट और कमेंट्री याद है, लेकिन वो सूफी कलाम में इतने महारथी हैं वो जानकार काफी हैरान हूं. उन्होंने कहा कि मैंने 21 साल क्रिकेट खेली और 22 साल सियासत की.

Prime Minister Imran Khan Wednesday laid the foundation stone for a corridor linking Gurdwara Darbar Sahib in Pakistan the final resting place of Guru Nanak Dev to Dera Baba Nanak in Gurdaspur. Pakistan PM Imran Khan said, the happiness I saw today was like of those Muslims who are standing 4 km away from Medina on other side of the border, but are unable to visit it, but when they get chance to visit it, the happiness they get is the happiness they are relishing today.

Advertisement
Advertisement