scorecardresearch
 
Advertisement

करतारपुर कॉरिडोर पर बेबाक सिद्धू, देखें वीडियो

करतारपुर कॉरिडोर पर बेबाक सिद्धू, देखें वीडियो

करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शिलान्यास पर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि वो इससे बेहद खुश हैं. इससे दोनों देश के संबंधों में सुधार होगा और वो दोनों भारत और पाकिस्तान की सरकारों का धन्यवाद करते हैं. सिद्धू ने कहा इस फैसले से लाखों सिख भाई-बहनों के दिल खुशी से झूम उठे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि गुरु नानक ने दोनों देश के लोगों को प्रेम से जोड़ना है. जो नुकसान पहले हो गया उसकी भरपाई खुद नानक ने करनी है.

On the foundation stone of Kartarpur Sahib Corridor, Punjab Minister Navjot Singh Sidhu has said that he is very happy. This will improve relations between the two countries and he thanks both governments of India and Pakistan, he said. Sidhu said this decision has touched the hearts of millions of Sikh siblings. Apart from this, he said that Guru Nanak will connect the people of both the countries with love.

Advertisement
Advertisement