तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एम. करुणानिधि की तबीयत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है. सोमवार देर शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद चेन्नई के कावेरी अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ एकत्रित हो गई थी. देर शाम को ही अस्पताल की ओर से जारी की गई मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, उनकी तबीयत काफी नाजुक है और अगले 24 घंटे काफी अहम हैं.