कल देशभर में करवा चौथ का पर्व मनाया गया. पत्नियों ने पति की लंबी उम्र के लिए वर्त रखा. शिवराज सिंह चौहान भी अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ करवा चौथ मनाया. दोनों ने साथ में पूजा भी की. बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी करवा चौथ मनाया. रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी लाल साड़ी में दिखीं. कई और अभिनेत्रियां भी करवा चौथ के मौके पर सोनम कपूर के घर पहुंची. साथ में पूजा की. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी करवा चौथ मनाया. विराट कोहली ने ट्वीट कर अनुष्का के साथ तस्वीर साझा की. कोहली ने लिखा वो दोनों साथ ही व्रत रखते हैं.
The country witnessed the celebration of Karwa Chauth on Thursday. For the long lives of their husbands, wives observed fast. In this video, we will show you how famous personalities celebrated Karwa Chauth. Watch video.