कसाब की करनी ऐसी है, जो किसी शैतान को भी शर्मसार कर दे. जिस शख्स ने कसाब की प्यास बुझायी, उसको ही कसाब ने गोली मार दी. हैवानियत की हद तक जाते हुए उसने कभी एक निहत्थे को अपना निशाना बनाया तो कभी किसी का गला रेतने में भी उसकी छाती नहीं फटी.