उत्तर प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा में युवक चंदन गुप्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी. इस मामले ने जल्द ही राजनीतिक रंग ले लिया. सोशल मीडिया के अलावा प्रदेश में कई जगह चंदन गुप्ता के समर्थन में कई लोग आए हैं. चंदन को शहीद का दर्जा देने की मांग की जा रही है. इस बीच आगरा में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद ने तिरंगा यात्रा निकाली.