scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर में 24 घंटे में 9 आतंकी ढेर, हिज्बुल कमांडर नाली का भी सफाया

कश्मीर में 24 घंटे में 9 आतंकी ढेर, हिज्बुल कमांडर नाली का भी सफाया

2020 का साल कश्मीर में आतंकियों का काल बनकर आया है. शोपियां में 24 घंटे के भीतर 9 आतंकियों का सफाया किया गया. एक मुठभेड़ में 4 आतंकी आज सुबह मारे गए तो 5 आतंकियों को रविवार को मुठभेड़ में मार गिराया गया था. सोमवार को शोपियां के पिंजूरा में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया. आतंकियों ने पहले फायरिंग शुरू की, सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में 4 आतंकी ढेर किए गए. रविवार को जो आतंकी मारे गए उनमें A++ कैटेगरी का हिज्बुल मुजाहिद्दीन कमांडर फारूक अहमद भट उर्फ नाली शामिल था. नाली सिर्फ 2 हफ्तों पहले ही मुठभेड़ के दौरान बच निकला था.

In the past 24 hours, 9 terrorists have been killed in the valley, by the security forces. In an encounter on the wee hours of Monday, 4 terrorists were killed whereas 5 were killed on Sunday.

Advertisement
Advertisement