कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के आदेश के बाद शक जताया जा रहा है कि - सरकार कश्मीर में 35-ए खत्म करने की मंशा रखती है. अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य इस वक्त शांतिपूर्ण दौर से गुजर रहा था, सुरक्षा बलों को भेजे जाने के बाद लोगों में संशय पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि आखिर आवाम के बीच डर क्यों पैदा किया जा रहा है? फारूक अब्दुल्ला धमकी भरे शब्दों में कहा कि यदि ये लोग धारा 35-A हटाते हैं कि तो उन्हें संविधान की हर धारा हटानी पड़ेगी. उन्हें 1947 के दौर में जाना पड़ेगा. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य में राजनीतिक दल किसी तरह का खौफ पैदा नहीं कर रहे हैं.
Anxiety grows in Kashmir after Centre has approved the deployment of 100 additional contingents of security forces in the Valley to maintain law and order situation and strengthen the counter insurgency grid in the state. War of words broke out between Centre and Kashmir politicians over the issue. After Mehbooba Mufti, now, Farooq Abdullah raised his voice against the decision. Also, the local politicians are alleging that the deployment of additional troops has some connection with the scrapping of Article 35 A. Watch this video.