क्या अब सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट 2 का वक्त आ गया है. वैसे पाकिस्तान की हरकतों को देखते हुए यही लग रहा हैं. शहीदों के शव के साथ बर्बरता को लेकर भारत सख्त नजर आ रहा है और ईशारों ईशारों में भारतीय सेना चीफ बिपिन रावत और रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने पाकिस्तान को चेतावनी भी दे दी हैं. सेना ने साफ शब्दों में कहा है कि उन्हे कार्रवाई के लिए किसी को बताने की जरूरत नहीं हैं. उधर भारत की ओर से बढते दबाव को देखते हुए हाफिज सईद ने अपने संगठन का नाम बदल दिया हैं. घाटी में भी सेना ने बड़ी कार्रवाई की हैं. यानी पाकिस्तान पर पूरी तरह से शिकंजा कसने की तैयारी है. हर तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी.