जम्मू कश्मीर के शोपियां में गोलियों से छलनी मिला सेना के लेफ्टिनेंट का शव. कुलगाम के रहने वाले लेफ्टीनेंट उमर फय्याज सेना में डॉक्टर थे. आतंकियों पर हत्या करने का शक. अज्ञात लोगों ने एक शादी समारोह से किया लेफ्टीनेंट फय्याज का अपहरण करने के बाद मारी गोली. हरमन चौराहे पर मिला शव.