सीएम महबूबा मुफ्ती को कश्मीरी पंडितों के विरोध का सामना करना पड़ा. महबूबा माता खीर भवानी के मंदिर पहुंची थी जहां पर कश्मीरी पंडितों ने नारेबाज़ी की. वी वॉन्ट जस्टिस के नारों के बीच सीएम महबूबा ने उम्मीद जताई कि 90 के दशक में कश्मीर छोड़ने को मजबूर हए कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी ज़रूर होगी.