57 साल के देवेंद्र सिंह 90 के दशक में कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान प्रमुख पुलिसकर्मियों में शुमार रहे. देवेंद्र सिंह पुलवामा ज़िले के उस त्राल इलाके के रहने वाले हैं, जिसे आतंकियों का गढ़ कहा जाता है. देश की संसद पर हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार देवेंद्र का नाम तब उछला, जब अफजल गुरु की बीवी ने आजतक से बातचीत में कहा था कि अफज़ल गुरु की रिहाई, उन्होंने स्पेशल ग्रुप के लोगों को पैसा देकर मुमकिन बनाई थी, और अफज़ल गुरु की रिहाई में देवेंद्र सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई थी. तो क्या कोई डीएसपी देवेंद्र सिंह से आतंकियों की मदद करवा रहा है?