scorecardresearch
 
Advertisement

अबकी बार सर्दी का सबसे प्रचंड प्रहार

अबकी बार सर्दी का सबसे प्रचंड प्रहार

कश्मीर में इस साल ठंड सारे रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा है. गुरुवार का दिन श्रीनगर में 28 सालों का सबसे सर्द दिन रहा. पारा माइनस 7.6 डिग्री पर पहुंच गया तो आधी डल झील बर्फ में तब्दील हो गई. कई जगहों पर पूरी नदी ही जम गई, जहां धार बहती थी वहां लोग पैदल चल रहे हैं. कश्मीर के कुछ इलाकों में तो दिन का अधिकतम तापमान भी शून्य से 8 डिग्री नीचे है.

This time, winters in Kashmir will break all the records. Thursday was the coolest day in Srinagar, in the past 28 years. The temperature reached minus 7.6 degree, due to which half of the Dal Lake transformed into snow. People are walking over the Dal Lake in few places. Temperature at few places in the Kashmir valley reached below zero degree.

Advertisement
Advertisement