श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को आतंकियों ने लाल चौक पर ग्रेनेड हमला किया. ग्रेनेड हमले में बिहार के रहने वाले एक शख्स की मौत हो गई है. इस हमले में कई लोग घायल हो गए. अक्तूबर से लेकर अब तक कश्मीर में कई आतंकी हमले हो चुके हैं. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.
One person killed and many others were injured in a grenade attack in a market on Maulana Azad Road in Srinagar. The deceased has been identified as the resident of Bihar. Since October, several terror incidents have rocked the Valley. Watch the Ground Report.