scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर में 3 जवान शहीद, देखें आतंकियों की हिमाकत पर क्या बोले आईजी

कश्मीर में 3 जवान शहीद, देखें आतंकियों की हिमाकत पर क्या बोले आईजी

जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया. इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए. शहीद हुए जवानों में 2 सीआरपीएफ के और 1 जवान जम्मू कश्मीर पुलिस का है. इस हमले को लेकर कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा, सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके को घेर लिया गया है. नाका पॉइन्ट पर हमले की घटना पहले भी 2-3 बार हो चुकी है. इस समस्या को भी हम लोग जल्द ही हल कर लेंगे. देखें वीडियो.

Two CRPF jawans and a policeman were killed in a militant attack in Baramulla district of Jammu and Kashmir on Monday, police said. Militants attacked a security forces party at a Naka in Kreeri area of Baramulla district in north Kashmir this morning. Vijay Kumar, IG, Kashmir gave details about this attack. Watch this video for more.

Advertisement
Advertisement