scorecardresearch
 
Advertisement

पैलेट गन की शिकार सबसे कम उम्र की बच्ची

पैलेट गन की शिकार सबसे कम उम्र की बच्ची

19 माह की हिबा खान पैलेट गन की शिकार सबसे कम उम्र की बच्ची है, जिसे पत्थरबाजों की करतूत का शिकार होना पड़ा.  रविवार को शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में 6 आतंकवादी मारे गए थे. मुठभेड़ से लौटते वक्त पत्थरबाजों ने सेना की गाड़ी को निशाना बनाया था. जिसके बाद सेना को पत्थरबाजों ने निपटने के लिए आंसू गैस छोड़नी पड़ी थी और परिवार का आरोप है कि सेना के इसी एक्शन की शिकार उनकी 19 महीने की हिबा खान हुई.

Hiba Khan, a 19-month old girl is the youngest victim of pallet guns. On Sunday, there was a tremendous encounter between the army and the terrorists in Shopian. In this encounter six terrorists were killed. While returning from the encounter, the stone bearers targeted the army vehicle. After which the army had to leave the tear gas to deal with the stone bearers and the family alleged that 19-month-old Hiba Khan is victim of the army action.

Advertisement
Advertisement