scorecardresearch
 
Advertisement

बेहिसाब बर्फबारी से पहाड़ों पर 'सफेद आफत'

बेहिसाब बर्फबारी से पहाड़ों पर 'सफेद आफत'

कश्मीर में पिछले कई घंटों से लगातार बर्फबारी जारी है. बेहिसाब बर्फबारी से पहाड़ पर आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऊंचाई वाले इलाकों में दूर-दूर तक बर्फ की सफेद चादर फैली हुई है. बर्फबारी से सेब की फसल बर्बाद हो गई है और कई करोड़ का नुकसान हो गया है. कश्मीर के जोजिला दर्रे में बर्फबारी के बीच 2 ट्रक फंसे गए थे, जिनके ड्राइवरों को बॉर्डर रोड टास्क फोर्स ने रेस्क्यू कर निकाला. वहीं बर्फबारी से बाधित हुआ राजौरी का मुगल रोड फिर से खोल दिया गया है. हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाकों में भी भारी बर्फबारी हुई है.

Continuous snowfall continued in Kashmir for the past several hours. Massive snowfall had effected public life. The white sheet of snow extends everywere. Snowfall had been ruined apple crops and it caused loss of crores. Two trucks were stranded between the snowfall in zogila Pass in Kashmir whose drivers were rescued by the Border Road Task Force. There has been heavy snowfall in many parts of Himachal and Uttarakhand too.

Advertisement
Advertisement